एस .एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में आयोजित “रन फॉर सीजी प्राइड” को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और गर्व के लिए जिला मुख्यालय में आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा, पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव भी धावकों के उत्साहवर्धन के लिए दौड़ में शामिल हुए। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने धावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रशासन समाज के निर्धन, किसान, आदिवासी, महिला, युवा एवं सभी वर्ग और समुदाय के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला धावकों की जीत यह इंगित करता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं तथा उन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि दौड़ना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है तथा शरीर को तन्दुरूस्त रखने के लिए इसे अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने धावकों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे तथा उनसे चर्चा करते हुए कहा कि जिले व राज्य के विकास के संकल्प के साथ हमें सतत् आगे बढ़ना है। ऐसे आयोजन से युवाओं को आगे आने का अवसर मिलता है तथा उनकी छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।