भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता की पहल से ग्राम पंचायत गागीकोट के पटेल पारा में दो साल से खराब पड़ा हैंड पंप का सुधार कराया गया
सूरजपुर/गांगिकोट/IRN.24… भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता की पहल से ग्राम पंचायत गागीकोट के पटेल पारा में दो साल से खराब पड़ा हैंड पंप को आज पीएचई विभाग द्वारा ठीक कर दिया गया। हैंड पंप ठीक होते ही ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी ने भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता को दिल से आभार व्यक्त किया है।दो वर्षो से पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासियों की परेशानी आखिरकर समाप्त हुआ। कई वर्षो से लोगों के लिए बिजली पानी जैसी कई समस्यों से जूझ रहे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता एक समाजसेवी के रूप में गांव गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी सम्स्यों का समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं और काम होता भी है