सूरजपुर/भटगांव.. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव में ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के कंपनी स्तरीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में एसोसिएशन का गठन भव्य रूप से किया गया। बैठक में कंपनी उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अतिरिक्त कंपनी सह सचिव जोनल सचिव वेद विकास अंजन, जोनल सचिव संजीत कुमार तथा भटगांव एरिया के तमाम माइनिंग स्टाफ उपस्थित हुए।
एसोसिएशन के इस विशेष बैठक में क्षेत्रीय तथा जोनल स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई जिसमें कंपनी स्तरीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एरिया अध्यक्ष का दायित्व भी संभालेंगे क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर प्रसाद केसरी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मनोज कांत भगत , आईटी सचिव हिमांशु चंद्राकर को चुना गया है इस टीम में लल्लन दुबे, विश्वनाथ भगत, दीपक दास, चिरंजीव पुरी गोस्वामी, ऋषि कांत भगत, हर्ष सिंह रावत, ठाकुर लाल हांसदा, आशीष श्रीवास्तव, शंकर लाल वर्मा, सुधीर पटेल, फलेश्वर प्रसाद, धनंजय धीर, राजीव टोप्पो, संजय बसोर, मन्नूलाल उरांव, के के वैश्य, विकास, संजीव कुजुर, रत्नेश सिंह, अमित सिंह, यदुनाथ मंडल, के आर पाटिल, तथा सचिन कुमार को शामिल किया गया है।