अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत की प्रांत अभ्यास वर्ग 27 जून से 29 जून तक मां महामाया की पावन भूमि अम्बिकापुर हरीमंगलम भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे प्रांत भर से अभाविप के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था, जिसमें सूरजपुर जिले के जिला संयोजक प्रदीप यादव को कोरिया विभाग संयोजक की जिम्मेदारी मिली।
अभ्यास वर्ग के दौरान कार्यकर्ताओं को सत्रों के माध्यम से अभाविप की गतिविधि एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण में आज के विद्यार्थी किस प्रकार से अपनी भूमिका निभा सकते है, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से सभी को अवगत कराया गया l इसके पश्चात कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह में प्रांत की कार्यकारणी घोषणा की जिसमें सूरजपुर जिला के सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप यादव कोरिया विभाग के विभाग संयोजक एवं प्रतापपुर की छात्रा कार्यकर्ता रेशमी सिंह को कोरिया विभाग की विभाग छात्रा प्रमुख, कोरिया जिला के संयोजक केशव राजवाड़े तथा भैयाथान इकाई के विकाश ठाकुर को सूरजपुर जिला के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई l प्रदीप यादव सूरजपुर जिले के सक्रिय कार्यकर्ता है इन्होंने छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कई आंदोलन किए है तथा पूर्व में प्रतापपुर इकाई के नगरमंत्री सूरजपुर जिला के जिला संयोजक जैसे दायित्वों का निर्वहन किया है, जिस कार्य को देखते हूए उनको कोरिया विभाग के विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण एवं बड़ी जिम्मेदारी दिया गया l
प्रदीप यादव ने बताया कि संगठन ने जो मुझ पर भरोसा करके इतने बड़े और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा है उसको मैं पुरी ईमानदारी और निष्ठा से से निर्वहन करुंगा और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूरे सूरजपुर जिला और कोरिया जिला में छात्र हित का काम करुंगा और संगठन कार्य को मजबूती दुंगा।