पूरे 34 दिनों बाद पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म सुशासन तिहार के पहले चरण पर प्रतिकूल असर पड़ा, पंचायत मंत्री से मुलाकात के बाद प्रदेश सचिव संघ ने हड़ताल स्थगन की घोषणा की
संपादक डॉ प्रताप नारायण सिंह
रायपुर (न्यूज डेस्क IRN24) प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में विगत 17 मार्च से शासकीय कारण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल प्रदेश के पंचायत मंत्री विजय शर्मा की मुख्य अगुवाई में पंचायत सचिव भीम सिंह, संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया के साथ लंबी वार्ता में शासकीयकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलने के बाद सचिव संघ ने पिछले 34 दिनों से प्रदेश भर में चल रहे हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया है। पंचायत सचिवों को हड़ताल अवधि 34 दिन का पूर्ण वेतन भी दिया जाएगा। शासकीय करण प्रक्रिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति की अंतिम रिपोर्ट जनवरी 2026 तक पेश की जाएगी जिसके आधार पर शासकीय विलय की प्रक्रिया होगी । शासकीय कारण की प्रक्रिया पूर्ण करने से पूर्व चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु अलग से मार्गदर्शिका जारी की जाएगी। पिछले तकरीबन एक माह से ज्यादा समय तक सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम सरकार गठन के बाद प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में आधारभूत विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। यहां तक प्रदेश सरकार का सुशासन तिहार 2025 का पहला चरण पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से अपनी सफलता पर सवालिया निशान लगा गया। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामपंचायत सचिव संघ से मिलकर हड़ताल खत्म कराया। अब गांव के विकास को निश्चित तौर पर गति मलेगी।