सूरजपुर। बीते 1 सितम्बर को पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही का शुभारंभ हुआ है जहां पर महिला संबंधी शिकायतों की सुनवाई के साथ ही परिवार परामर्श केन्द्र भी संचालित हो रहा है। *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* के निर्देश पर रविवार को परामर्श केन्द्र में घरेलू एवं आपसी पति-पत्नि के बीच विवाद के 2 मामलों की सुनवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से 2 बिछुडे़ जोड़े राजकुमारी-उजित एवं बसंती-सुखल के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो दोनों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। महिला संबंधी शिकायतों व पारिवारिक मामलों की त्वरित सुनवाई के उद्देश्य से पुलिस महिला सहायता केन्द्र को प्रारंभ किया गया है जहां एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण में काउंसिलिंग के माध्यम से समझाईश देकर पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता लगातार कराया जा रहा है।
बैठक में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही प्रभारी एएसआई नील कुसुम बेक, सदस्य विमला राजवाड़े, विकास प्रजापति, आरक्षक राधाकृष्ण पैकरा, अमलेश्वर सिंह, तिलेश्वर सिंह व महिला सैनिक सुशीला यादव उपस्थित रहे।