एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निवासरत पण्डो/कोरवा परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से निरंतर घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य कैम्प लगाये जा रहे हैं। इस क्रम में आज एसडीएम वाड्रफनगर के अध्यक्षता एवं जनपद सीईओ के सह अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम वाड्रफनगर विशाल महाराणा द्वारा आगामी सप्ताह में भी वाड्रफनगर के सभी पण्डो/कोरवा बाहुल ग्रामों में फिर से स्वास्थ्य सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा अस्वस्थ पाये जाने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराने एवं इसकी सूचना जनपद स्तर पर देने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरह कोविड टीकाकरण हेतु छुटे हुए पात्र व्यक्तियों के पहचान एवं टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने हेतु माइक्रो प्लान भी बनाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न मैदानी अमलों जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच, पंच, ग्राम संगठन के पदाधिकारी, बिहान के कैडर्स एवं चिन्हित वालंटियर्स का तत्काल आवश्यक बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने तथा मैदानी अमलों का व्हाटसअप ग्रुप बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया बैठक के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ वेदप्रकाश पाण्डेय द्वारा छुटे हुए परिवारों/व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने, राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार, महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बी.पी.एम. स्वास्थ्य विभाग, मितानीन समन्वयक, पर्यवेक्षक, तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायतों से समस्त ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।