अम्बिकापुर 22 अप्रैल 2021/ लॉकडाउन अवधि में नियमों का पालन कराने नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी जिला प्रशासन की निगरानी दल सतर्क है। इसी कड़ी में दरिमा तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी के नेतृत्व में गुरुवार को दरिमा तहसील अंतर्गत क्षेत्रो में नियमो के जल्लंघन करने वालों पर 5 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। श्री मण्डावी ने बताया कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर नियमो का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप में भी शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। सीधे खेत से लाकर सब्जी बेचने वालों को भी भीड़ से बचने की समझाईस दी जा रही है। इसके साथ ही आम लोगो को कोरोना से बचाव के लिए बेवजह घर से न निकलने, जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क पहने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने जागरूक किया जा रहा है।