सूरजपुर।जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे जिले में जनजागरूकता की लहर दौड़ रही है। इस पहल के अंतर्गत न केवल अपराध पर नियंत्रण के प्रयास हो रहे हैं, बल्कि युवाओं, बच्चों और ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया जा रहा है।
स्कूल-कॉलेज में खेल और प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश
चौकी बसदेई के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के स्कूलों में अभियान को रोचक बनाने के लिए कबड्डी मैच और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
तकनीक से जागरूकता
*ग्रामों के चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन और स्कूल परिसरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से “नशा को ना – जिंदगी को हां” का प्रभावशाली संदेश प्रदर्शित किया गया। फिल्मी क्लिप, एनीमेशन और स्लाइड शो के जरिए शराब, गांजा, नशीली दवाओं तथा तंबाकू उत्पादों के स्वास्थ्य व सामाजिक नुकसान को विस्तार से बताया गया।*अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी फोकस
नशा मुक्ति के साथ-साथ इस अभियान के दौरान नागरिकों को साइबर फ्रॉड, यातायात नियम, महिला अपराध, बाल अपराध, तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम जैसे गंभीर विषयों पर भी शिक्षित किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि इन अपराधों से कैसे बचा जाए और यदि ऐसी कोई घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।*
ग्रामीणों से सीधा संवाद*
चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल और उनकी पूरी टीम न केवल कार्यक्रमों में भाग ले रही है, बल्कि गांव-गांव जाकर आम लोगों से व्यक्तिगत संवाद कर रही है। वे सभी से अपील कर रहे हैं कि नशे से दूर रहें, अपने बच्चों पर ध्यान दें और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें।
अभियान में बढ़ रही भागीदारी
लोगों के बढ़ते सहयोग और सहभागिता से यह अभियान लगातार मजबूती पकड़ रहा है। स्कूल के शिक्षक, ग्रामीण बुजुर्ग, महिला समूह और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस मुहिम को जनआंदोलन का रूप देना शुरू कर दिया है।, चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने कहा – “नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज के ताने-बाने को भी तोड़ देता है। हमारा संकल्प है कि चौकी बसदेई क्षेत्र को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण किया जाए।”