महेंद्र देवांगन / सूरजपुर आज बढ़ती कोरोना काल मे आक्सीजन कितना जरुरी है ये हम सब को सीखा ही दिया आज हर व्यक्ति को कम से कम हर वर्ष 1 पौधा लगा कर सेवा करना चाहिये कहा भी गया है 1 पौधा सौ पुत्र सामान तो क्यों न हम सब एक पेड़ हर वर्ष जरूर लगाएं , यैसे नव युवा उत्थान समिति कसकेला द्वारा आज सुदामा नगर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पौधा लगा कर मनाया गया ,साथ ही संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा संगठन प्रमुख श्री अनिल कुमार देवांगन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी एक एक पौधा गिफ्ट कर मनाया गया ,संस्था प्रमुख से बात करने पर बताया गया कि समाज सेवा के रूप में हमारी संस्था हमेशा से आगे रहेगी ,वे बताते की हमारी टीम चार युवा साथी ,महेश कुमार,मुकेश कुमार,व मो. गयासुद्दीन जी के द्वारा संस्था बनाया जिसका मुख्य उद्देश्य हमारी समाज मे बहुत से बेरोजगार युवक युक्तियां है जो कुछ करना चाहते है उन्हें कुछ ट्रेनिंग देकर सही रास्ता दिखाना ताकि ,उनका आय के स्रोत बन जाये,सभी लोगों में कुछ न कुछ गुड़ है कमी है तो उसे निखारने में यही मकसद है नव युवा उत्थान समिति का,साथ ही साथ समाज सेवा,समाज मे व्याप्त अंधविश्वास के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, चलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर जोर दे रहे है,बात है आज पर्यावरण प्रदूषण की तो आज सभी को कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी ये बता ही दिया कि हमारा समाज द्वारा पेड़ पौधों का अति दोहन किया है उसी का परिणाम है कि आज है। शुद्ध आक्सीजन तक नई मिल पा रहा है,उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ पौधों के प्रति उनका लगाव बहुत ही ज्यादा है वे बचपन से ही पेड़ लगते आ रहे है उनका कहना है वे हर वर्ष अपनी जन्म दिवस पर एक पौधा लगाते है ।उन्होंने संस्था के सभी सहयोगियों के धन्यवाद दिया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया और ये भी आश्वासन दिया इस वर्ष से सभी सदस्यों के सहयोग से नव यूवा उत्थान समिति 100-100 पौधे लगाएंगे,।