मोहिबुल हसन लोलो / दतिमामोड: एस.ई.सी.एल. कुम्दा 7/8 बोरवेल पर पदस्त गणेश पैकरा आ. घासी पैकरा उर्म 57 वर्ष जाति कवर निवासी ग्राम राई जो अपनी बाईक हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 15 सी आर 8194 पर सवार होकर अपने कार्य को जा रहा था तभी ट्री पर क्र. 407 क्र.सि.जी.29 ए 1561 खोपा घाट रेड नंदी से अवैध रेत लेकर दतिमा चौक होते हुए अंबिकापुर मार्ग की ओर जा रहा था तभी जानकी फ्यूल्स के 500 मीटर आगे बाइक चालक को ठोकर मारा गया जहां बाइक चालक की मृत्यु हो गई।
इस दर्दनाक मौत को देखकर पूरे ग्रामीण रोड पर उतरे मिली जानकारी के अनुसार अपने गिरी ग्राम से कुंदा 7/8 बोरवेल पर पदस्थ था क्षेत्र में रेत माफियाओं का खौफ हमेशा बना रहता है जहां ग्रामीण आए दिन जिंदगी और मौत के साथ लड़ाई लड़ते हैं क्योंकि रोड पर कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं चल सकता मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में खनिज विभाग को ग्रामीणों के द्वारा कई शिकायतें की गई है लेकिन खनिज विभाग के कानों में जू तक नहीं चल पा रहा खनिज विभाग अपना जेब भरने में व्यस्त है और आम पब्लिक अपने मौत का सामना कर रहा है यहां आज की घटना पर देखा जाए तो ड्राइवर एक्सीडेंट कर फरार हो गया और मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है देखा जाए तो पुलिस विभाग को सूचना देने पर कहा जाता है कि हमारे अंडर के बाहर है यह कार्यवाही खनिज विभाग करेगी।
गोपाल टंडन खनिज अधिकारी को कई बार ग्रामीणों के द्वारा व पत्रकारों के द्वारा रेत माफियाओं का शिकायत की गई लेकिन रेत माफियाओं का सपोट किया जाता है गोपाल टंडन के पास फोन करने पर फोन नही उठाया जाता है और इस की सिकायत संदिप कुमार नायक के पास फोन से बात करने पर कहा जाता है की टंडन का प्राइवेट नंबर है कोई सरकारी नंबर नहीं मिला है व फोन उठाऐ या ना उठाएं इस पर मैं कुछ नहीं कर सकता नायक व टंडन के द्वारा रेत माफियो को पहले सेही फोन कर कहा जाता है कि हमारा दौरा है आज गाड़ी मत चलाना और खनिज विभाग के जाते ही रेत माफियाओं का गाड़ी बेखौफ होकर रोड पर तेजी से चलना चालू हो जाता है किस पर क्या विश्वास किया जाए पुलिस को सूचना देने पर क्या कह कर टाल देती है कि कार्यवाही खनिज विभाग करेगी खनिज विभाग को फोन करने पर खनिज विभाग रेत माफियाओं का मदद करता है इस पत्रिका के द्वारा श्रीमान कलेक्टर साहब को सूचित किया जाता है कि अवैध रेत माफियाओं के ऊपर उचित कार्यवाही की जावे कार्यवाही नहीं करने पर या रेत बंद नहीं करने पर दतिमा चौक पर उग्र आंदोलन की जाएगी।