Indian Republic News

दीपक कुमार झा बने सरगुजा के नए आईजी, 2007 बैच के हैं IPS ऑफिसर, जानिए उनका कैरियर

0

- Advertisement -

सूरजपुर राजनांदगांव आईजी के पद पर थे पदस्थ, 2007 बैच के आईपीएस झा मूलत: बिहार के दरभंगा के हैं निवासी

अंबिकापुर. आईपीएस दीपक कुमार झा सरगुजा रेंज के नए आईजी बनाए गए हैं। इससे पूर्व वे राजनांदगांव में आईजी के पद पर पदस्थ थे। वे सरगुजा आईजी अंकित गर्ग की जगह लेंगे। दीपक कुमार झा 2007 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे मूलत: बिहार के दरभंगा के निवासी हैं। आईआईटी करने के बाद उन्होंने इंजीनियर की नौकरी की। नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु की और चौथे प्रयास में वे आईपीएस बने।

हम आपको बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार झा का जन्म 13 जनवरी 1979 को हुआ था। उनके पिता बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत थे। इस वजह से उनकी स्कूली शिक्षा बोकारो में हुई। वे केजी 1 से तीसरी तक गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल तथा कक्षा चौथी से 10वीं तक डीपीएस स्कूल बोकारो में पढ़े। 12वीं करने के बाद उन्होंने जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया।

मैकेनिकल ब्रांच से वे 1997 में पासआउट हुए। फिर बीटेक करने के बाद उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम मुंबई में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया। 2001 से 2004 तक नौकरी में रहते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। इसके बाद चौथे प्रयास में वे यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने।

वर्ष 2018 में ज्वाइन की IPS सर्विस
दीपक कुमार झा ने 18 अगस्त 2018 को आईपीएस सर्विस ज्वाइन की। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली ज्वाइनिंग प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में बिलासपुर में हुई। इसके बाद वे सीपत थाना प्रभारी बने तथा कांकेर जिले के पंखाजूर तथा राजनांदगांव के खैरागढ़ में एसडीओपी रहे। वे कोंडागांव के एसपी भी बने। वर्तमान में वे राजनांदगांव आईजी के पद पर पदस्थ थे।

सरगुजा में हुआ ट्रांसफर
आईपीएस दीपक कुमार झा अब सरगुजा रेंज के आईजी बनाए गए हैं। वे सरगुजा के वर्तमान आईजी अंकित गर्ग की जगह लेंगे। वहीं अंकित गर्ग पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में एसआईबी के आईजी का पदभार ग्रहण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.