जिला मुख्यालय में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
ग्रामीणजनों ने अवलोकन कर करीब से जाना प्रदेश सरकार के योजनाओं एवं कामकाज को
पत्रिका एवं पंपलेट निःशुल्क किया गया वितरण
ग्राम खोंड के 68 वर्षीय जोखू सिंह ने किया फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन
सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…… प्रदेश सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों व योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित जिला स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा 17 से 18 दिसम्बर तक किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग पुराना बस स्टैंड अग्रसेन चौक पहुंचे। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ-साथ जनसम्पर्क विभाग की ओर से निःशुल्क पुस्तिका एवं ब्रोशर वितरित किए गए। विकास फोटो प्रदर्शनी का जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओड़गी विकासखंड के ग्राम खोंड के 68 वर्षीय जोखू सिंह ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की विभिन्न योजनाओं का बड़ी गंभीरता से अध्ययन किया तथा शासन की योजनाओं को लाभकारी बताया। महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे सुश्री अतिया फातमा, रुपेश कर ने प्रदर्शनी में लगाए गए फोटो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां प्रदर्शित किए गए छायाचित्रों से सरकार के तीन साल के काम-काज की जानकारी मिल रही है, वहीं सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी ब्रोशर व पाम्पलेट के माध्यम से पता चल रहा है। युवक रुपेश कर ने बताया कि जनमन सहित अन्य पुस्तिकाएं उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। इसी तरह रोहतक से आए विनोद कुमार मेहरा जोकि इंडियन आर्मी है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क पत्रिका पंपलेट का वितरण किया जा रहा है जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई है इसे देख कर मुझे अच्छा लगा तथा उन्होंने सभी पत्रिका एवं पंपलेट लिए और अपने बच्चों को देने की बात कही। इसी तरह स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले शकुन्तला, हरिकेश,दिव्या कुमारी, नेहा, संजय, आस्था, सूरज प्रकाश ने भी प्रदर्शनी के लगाए गए छायाचित्रों को देखकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीण जन एवं शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी को देखकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि यह काफी उपयोगी जो कि आम लोगों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सार्थक सिद्ध होगा तथा छायाचित्र प्रदर्शनी को सुरूचि पूर्ण व रोचक बताया। उल्लेखनीय हैं कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक में लगाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका, पत्रिका व ब्रोशर वितरित किए जा रहे हैं।