विनोद गुप्ता: महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी ने आज ग्राम पंचायत 12 नंबर पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल ,डीजल ,और रसोई गैस , खाने वाला तेल ,के बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार की कोई नियंत्रण नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी अपनी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को मुर्दाबाद का नारा लगाया और और केंद्र सरकार होश में आओ का नारा लगाया गया पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने का तेल का दाम को वापस लेने को कहा और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये और समस्त कांग्रेसी नेता एक सुर में विरोध प्रकट किये में और यह कहां गया केंद्र सरकार अपने घोषणापत्र में कहां गया था कि हम सरकार में आएंगे तो पेट्रोल-डीजल सब सस्ता करेंगे परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ सब कांग्रेस कमेटी सेवादल के, उपाध्यक्ष भारत गुप्ता, कांग्रेस नेता शामिल थे राम विकास पटेल, प्रभारी संजय यादव, अजय जान शाह मरावी, एवं समस्त कांग्रेसी नेता और समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।