(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)
सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान ग्राम पंचायत धरतीपारा में लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और विकास कार्यों में लापरवाही के मामलों पर प्रशासन द्वारा जांच की घोषणा तो की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे एकदम उलट नजर आ रही है।सूत्रों के अनुसार, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (C.E.O.) द्वारा की जा रही जांच महज औपचारिकता बन कर रह गई है। संबंधित विभागों और अधिकारियों से सिर्फ लिखित जवाब मांगे जा रहे हैं, जबकि मौके पर जाकर स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीईओ की यह कार्यप्रणाली कहीं न कहीं गड़बड़ियों पर पर्दा डालने जैसी प्रतीत होती है। “जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिन अधिकारियों या सचिव , सरपंच पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें कोई जवाबदेह नहीं बनाया जा रहा,” एक ग्रामीण नेता ने कहा।विकास योजनाओं में घोटालों, पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार, निर्माण कार्यों में निम्न गुणवत्ता, तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके बावजूद अब तक न कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए गए हैं।जनता की नाराज़गी बढ़ती जा रही है, और यह मांग की जा रही है कि जांच निष्पक्ष हो तथा जिले के उच्च अधिकारी के माध्यम से कराई जाए। यदि प्रशासन इसी तरह खानापूर्ति करता रहा, तो जनता का भरोसा व्यवस्था से उठता जाएगा।*प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार*इस मामले में जनपद सीईओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले में उच्च प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या यह जांच भी अन्य जांचों की तरह फाइलों में दबी रह जाएगी।