अंततः रेलवे ने तमाम आंदोलनों एवं विरोध के फल स्वरूप कुछ ट्रेनों की बहाली कर दी है जिसकी सुविधाएं भी अब यात्रियों को मिलना प्रारंभ हो जाएगी जहां बिलासपुर शहडोल मेमू प्रारंभ हो चुकी है वही कुछ और ट्रेनें आज से एवं कुछ कल से प्रारंभ हो जाएंगी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में यात्रियों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ रद्द की गयी गाड़ियो का परिचालन पुन: बहाल किया गया है।
जिसकी जानकारी इस प्रकार है, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 जुलाई, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस आज 12 जुलाई, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस आ 12 जुलाई, 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस आज 12 जुलाई, 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई, 22169 रानी कमलापति संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई, 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। वही 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी। 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल आज 12 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी।