राधे यादव जनपद पंचायत भैयाथान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) द्वारा पत्रकारों की अभिव्यक्ति पर रोक लगाने जैसा मामला सामने आया है। स्थानीय पत्रकार इंडियन रिपब्लिक संवाददाता राधेश्याम यादव ने बताया कि वे लगातार ग्राम पंचायत स्तर की समस्याएं, विकास कार्यों में अनियमितता और जनहित से जुड़ी खबरें बनाकर सीईओ के व्हाट्सएप नंबर पर भेजते थे, जिससे प्रशासन तक जनता की आवाज़ पहुँचे।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीईओ ने उन्हें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया, जिससे अब न तो कोई खबर भेजी जा सकती है और न ही संवाद संभव हो पा रहा है। यह स्थिति न केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है, बल्कि सूचना के अधिकार और प्रशासनिक पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
राधेश्याम यादव ने कहा कि “मैं सिर्फ अपना पत्रकार धर्म निभा रहा हूँ, लेकिन यदि अधिकारी ही संवाद से भागने लगें तो जनहित की समस्याएं कैसे उजागर होंगी?”
स्थानीय पत्रकारों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है।