Indian Republic News

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा बंशीपुर को नए भवन में शिफ्ट कर मुख्य अतिथि रीबन काट शुभारंभ किया गया।

0

- Advertisement -

भटगांव/छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा बंशीपुर को नए भवन में शिफ्ट कर मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय रायपुर विशिष्ट अतिथि श्री नितिन चौधरी क्षेत्रीय प्रबंधक बैकुंठपुर की गरिमामयी में उपस्थिति में रीबन काट शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बंशीपुर विगत कई वर्षों से जर्जर भवन में संचालित था जिसको लेकर लगातार तत्कालीन शाखा प्रबंधक के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कर नई भवन में शाखा को शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। जिसके पश्चात वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ नितिन चौधरी क्षेत्रीय प्रबंधक बैकुंठपुर के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर शाखा चलाने में हो रही दिक्कतों एवं ग्राहकों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर नए भवन में शिफ्ट करने हेतु उच्च अधिकारी से अप्रूवल लिया था। इसके बाद आखिरकार बंशीपुर शाखा को नए सिस्टम एवं सुसज्जित फर्नीचर के साथ भवन प्रदान किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित अतिथियों की गरिमा में उपस्थिति में रीबन काटकर का नए भवन में बैंक का शुभारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 614 शाखाओं के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बैंक है। वर्तमान में बैंक सभी आई टी प्रोडक्ट्स जैसे मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग एटीएम, यूपीआई की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। वही साथ ही समस्त प्रकार के ऋण भी जैसे हाउस लोन पर्सनल लोन त्वरित कार लोन की सुविधा बैंक में उपलब्ध है,वर्तमान समय के साथ हमारा बैंक सभी ग्राहकों की सेवाओं के लिए तत्पर है। वही विशिष्ट अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व का शाखा परिसर छोटा होने से ग्राहकों विशेषकर कालरीकर्मियो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। नए भवन में शाखा शिफ्ट होने से ग्राहक सुविधा में बढ़ोतरी होगी। साथ ही अगले माह तक हमारे बैंक का एटीएम प्रारंभ होने से शाखा में ग्राहकों को आकर लाइन लगाने की भी जरूरत नही होगी। इस शाखा में 500 से अधिक एसईसीएल कर्मियों के साथ- साथ  आसपास के व्यवसायी व कृषकों के भी खाते हैं। जिसमे रोज़ाना कई लाख रुपये का ट्रांजैक्शन भी होता है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक समेत बैंक के स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में ग्राहक जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.