Indian Republic News

चीन पर और बढ़ेगी भारत की पैनी नजर , जल्द तैनात होंगे इजरायली ड्रोन

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक / पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब एक साल से भी ज्यादा वक्त से पड़ोसी देश चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय सुरक्षाबलों की निगरानी क्षमता में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लद्दाख सेक्टर और अन्य क्षेत्रों में चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत जल्द ही इजरायल से अत्याधुनिक हेरोइन ड्रोन लेने जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि वैश्विक महामारी के चलते हुई देरी के बावजूद भारतीय सुरक्षा बल चार इजरायली ड्रोन जल्द हासिल करने जा रहा है, जो लद्दाख और एलएसी से लगते हुए अन्य इलाकों में तैनात किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि जो ड्रोन जल्द भारत आ रहे हैं। वो मौजूदा हेरोइन ड्रोन से ज्यादा एडवांस्ड हैं और पिछले वर्जन के मुकाबले इनकी एंटी – जैमिंग क्षमता कहीं ज्यादा बेहतर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.