घटिया निर्माण कार्य के चलते ग्राम पंचायत खडगांव के मांझपारा में पहली बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया
विनोद गुप्ता / सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक ग्राम पंचायत खडगांव मांझपारा मोहल्ले में सड़क की पानी पूरे ग्राम पंचायत के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया जगनारायण देवांगन के घर से शिवलाल के घर तक 300 मीटर की सीसी रोड का निर्माण के और नाली के लिए ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को कई बार गुहार लगाएं की बारिश शुरू होने से पहले हमारी नाली का निर्माण और सीसी रोड का निर्माण करा दिया जाए पर सरपंच के कान में जूं तक नहीं गया क्योंकि नाली का निर्माण बहुत ही जरूरी है एक वृद्ध दुलारी बाई खडगांव मांझपारा के निवासी है और घर में अकेले रहती हैं वृत्त के घर में रोड की पानी पुरी घर में घुस चुका है वह बुजुर्ग दुलारी भाई इतना डरी हुई है और कई बार सरपंच सचीवं को गुहार लगा चुकी है और ग्रामवासी नाली और सीसी रोड के लिए अनेकों बार शिकायत की है पर आज तक निर्माण नहीं हो पाया ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान को भी आवेदन दिए हैं पर आज तक उस आवेदन पर अमल नहीं किया जा सका नतीजा ग्राम पंचायत में पूरी पानी सभी के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है और ग्राम पंचायत में ग्राम वासी भारी आक्रोश में है और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सीसी रोड का निर्माण और नाली का निर्माण किया जाए और पानी निकासी की समस्या खत्म हो सके।