Indian Republic News

गांजा अफीम और ब्राउन शुगर को पावर प्लांट में जलाया गया है कई घर होंगे रोशन पुलिस नें कायम कि जबरदस्त मिसाल,,,

0

- Advertisement -

सुरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह)- सुरजपुर में आज सरगुजा रेंज के पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही नजर आई,, जहा सरगुजा रेंज के पुलिस द्वारा जप्त किए गए नशीली पदार्थो को इंद्रा पावर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया,, जहा लगभग 20 करोड़ से ज्यादा के 50 क्विंटल गांजा, अफीम और नशीली दवाओं को जलाया गया,, ऐसे में इंद्रा पावर प्लांट में इन नशीली पदार्थो को जलाए जाने से पर्यावरण प्रदूषण को भी रोका गया वही कई वाट विद्युत उत्पादन भी हुआ,, ऐसे में सरगुजा रेंज के पुलिस के नशे के खिलाफ चलाई जाने वाली कार्यवाही का सबूत नजर आया,, जहा सरगुजा आई जी अजय यादव , एस पी सुरजपुर रामकृष्ण साहू, समेत कोरिया एस पी और सरगुजा भर के पुलिस कर्मी मौजूद रहे,,जहा आई जी सरगुजा ने बताया कि आज नष्ट किए गए नशीली पदार्थो से कई जिंदगी बर्बाद होती,, सरगुजा पुलिस की कार्यवाही है कि लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है,, ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी,, इस ऐतिहासिक कार्यवाही के दौरान सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया और बलरामपुर के कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.