एस.एम. पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में कोरोना महामारी से मृत व्यक्तिओं के परिजनों को सहायता राशि दिये जाने के क्रम में 10 और परिवारों कुल 5 लाख की राशि प्रदाय की गई है। ज्ञात है कि जिले में अब तक कोविड-19 से जिले में 128 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है, जिसमें से 99 मृत व्यक्ति के परिजनों को शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय किया जाना है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों से प्राप्त आवेदन के शीघ्र जांच एवं सत्यापन उपरांत प्राथमिकता के साथ आश्रितों को आर्थिक सहायता का भुगतान करने के निर्देश दिये थे। अधिकारियों ने अब तक जिले में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन उपरांत 99 लोगों को 50-50 रूपये की राशि अंतरित कर दी है तथा नवीन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य जारी है। कलेक्टर की पहल से कोविड से मृत व्यक्ति के परिजनों से सहायता राशि उपलब्ध कराने का काम तेजी से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रित, परिजन के लिए 50 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि निर्धारित किया गया है। संबंधित मृतक के परिवार द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के माध्यम से दावा प्रस्तुत करने पर जिला प्रशासन द्वारा जांच व सत्यापन उपरांत अनुदान राशि सीधे आश्रितों के खाते में अंतरित की जा रही है।
आज निराकृत किये गये 10 प्रकरणों में विकासखण्ड बलरामुपर के 01, विकासखण्ड राजपुर के 01, विकासखण्ड कुसमी के 01, विकासखण्ड वाड्रफनगर के 05 तथा रामानुजगंज के 02 मृत व्यक्ति यों के आश्रितों को 05 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान की गई है।