महेश कुमार
सूरजपुर(IRN.24)- कोरिया,पटना तहसील के ग्राम टेमरी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम अगले साल अप्रैल माह 2024 में प्रस्तावित है। इसे लेकर आयोजक मंडल के योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। कार्यक्रम पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेमरी से लगे 150 एकड़ के प्लाट में आयोजित होगा। जिसका निरीक्षण कर लिया गया है। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर घर-घर निमंत्रण देने का काम शुरू कर दिया गया है। 20 एकड़ के प्लाट में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है