सूरजपुर –( IRN.24) राहुल गांधी जी के द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर में पदयात्रा एवं वर्षगांठ समारोह आयोजित की गई है –
इस कार्यक्रम मेंअमरजीत भगत जी, मंत्री छ. ग. शासन प्रभारी एवं मुख्य अतिथि होंगे। यह पदयात्रा सूरजपुर जिले के इन चारों स्थान से शुरू होकर अग्रसेन चौक पर समापन होगा।
प्रथम दल –
मेन रोड, चंदरपुर चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी – श्री नरेश राजवाड़े, श्री राजीव सिंह, श्री प्रदीप साहू, श्रीमती सरिता सिंह)
द्वितीय दल –
भैयाथान रोड, महगवां चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी – श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री प्रदीप राजवाड़े, श्री रावेंद्र प्रताप सिंह, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री गौतम कुशवाहा)
तृतीय दल –
केतका रोड, मानपुर चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी – श्री अश्विनी सिंह, श्री संजय डोसी, श्री विमलेश दत्त तिवारी, श्री पंकज तिवारी, श्री जफर हैदर)
चतुर्थ दल –
मेन रोड, सेवा कुंज से अग्रसेन चौक तक ( प्रभारी – श्रीमती भगवती राजवाड़े, श्री सुभाष गोयल, श्री कुमार सिंहदेव, श्री गोवर्धन सिंह, श्री नरेंद्र यादव)