Indian Republic News

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

0

- Advertisement -




एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जनदर्शन में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम दोहना की ज्योति किरण द्वारा भूमि संबंधी, ग्राम सनावल तहसील रामचन्द्रपुर के परसु सरूता द्वारा ग्राम पंचायत सनावल हल्का नम्बर 04 पटवारी विजय यादव के द्वारा धान का रकबा में हेरा-फेरी के संबंध में शिकायत, नगर पंचायत बलरामपुर की सुशीला गुप्ता कार्य से नहीं हटाने के संबंध में तथा ग्राम पंचायत आरा के हितग्राहियों द्वारा नवीन राशन कार्ड का जांच प्रतिवेदन अपात्र घोषित होने पर पुनः जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनदर्शन कार्यक्रम से आम जनों की समस्याओं का समाधान मिल रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.