कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 16 से 17 मई तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में होगा आयोजित
सूरजपुर/IRN.24… जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन जिले के 06 विकास खण्डों के 12 केंद्रों में 02 मार्च दिन रविवार को किया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम 02 अप्रैल को विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थियों से अपने नाम, रोल नंबर में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन 11 अप्रैल तक प्राप्त किया जाकर निराकरण उपरांत जिले की मेरिट सूची विभाग हेतु आवंटित आई.डी. पर उपलब्ध कराते हुए काउंसलिंग कराये जाना है। काउंसिलिंग हेतु छात्र/छात्राओं की मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट https://surajpur.nic.in पर देख सकतें है। काउंसलिंग पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर (बंजा) में है। काउंसलिंग तिथि 16 मई को समस्त बालक वर्ग के लिए तथा 17 मई को समस्त बालिका वर्ग के लिए है। यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण वश निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो पाए होंगे तब 19 मई 2025 दिन सोमवार तक अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल पर देख सकतें है तथा प्राचार्य/नोडल अधिकारी, एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर श्री बृजेश चौबे मो.नं. 9826620275 या श्री मनकामना प्रसाद वर्मा प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर मो. नं. 9424258781 से संपर्क कर सकतें है।