ए.डी जुबली मेमोरियल स्कूल, भटगांव में कब -बुलबुल ,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वितीय सोपान का आयोजन
सूरजपुर/भटगांव/IRN.24…विकासखंड भैयाथान सूरजपुर द्वारा ए,डी जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव में विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन दिनांक 27-09-2024 से 30-09-24 तक किया गया । जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिस्टर एंजेलिना, प्राचार्य सेंट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, एवं दिनेश कुमार साहू प्राचार्य शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा एवं रामकुमार कुशवाहा प्राचार्य शासकीय माध्यमिक शाला चपदा, ओड़गी, फादर टी.जोसेफ धन्नास्वामी प्राचार्य ए. डी. जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव , रवि शंकर पैकरा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चंद्रमेढा , ललित मिंज प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अनरोखा उपस्थित रहे, इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भटगांव संकुल से संबंधित सभी विद्यालयों के 200 कब -बुलबुल एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें अशोक दुबे स्काउट गाइड ब्लॉक सचिव एवं मीना राजवाड़े रेंजर लीडर, प्राइमरी स्कूल, बरौधी , अनामिका भगत गाइड कैप्टन एडवांस, हाई स्कूल चुनगड़ी , शुभांजलि भगत,गाइड कैप्टन एडवांस्ड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, फिलिसीता एकका कब- बुलबुल इंचार्ज , विनोद पासवान स्काउट गाइड इंचार्ज ए.डी जुबली स्कूल, भटगांव, पूनम केरकेट्टा एवं अंजना केरकेट्टा सेंट चार्ल्स विद्यालय, भटगांव, पंडितलाल तिर्की शासकीय बालक हायर सेकंडरी विद्यालय भटगांव,विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए तथा कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन का योजना किया गया।
इसी के साथ मुख्य अतिथियों के उद्बोधन से कार्यक्रम का सफल समापन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य टी जोसेफ द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दिया गया।