रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदना योजना में फर्जी भुगतान के मामले पर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं गलत भुगतान के आरोप में वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसका बैंक खाता सीज कर लिया गया है और राशि की वसूली की जा रही है इसके अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है इस योजना में सनी लियोन के नाम पर आवेदन कर वीरेंद्र कुमार जोशी ने अपने आधार और बैंक खाते का उपयोग करते हुए सरकारी धन का अवैध लाभ उठाने की कोशिश की यह मामला बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र तालूर से जुड़ा है जहां स्थानीय स्तर पर मिली भगत के चलते यह फर्जीवाड़ा हुआ आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसका बैंक खाता स्विच किया गया भुगतान की गई राशि की वसूली की जा रही है वहीं आरोपी की पड़ोसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी को मामला में लापरवाही के लिए बर्खास्त का कर दिया गया है इसके अलावा पर्यक्षक श्रीमती प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथुरा रानी को निलंबित कर दिया गया तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा गया है महिला एवं बाल विकास विभाग में स्पष्ट किया कि सनी लियोन के खाते में योजना की राशि जमा होने की खबर गलत है या वीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा सनी लियोन के नाम का उपयोग कर किया गया फर्जीवाड़ा था सरकार ने स्पष्ट किया की योजना का लाभ केवल पत्र हितग्राही को ही मिलेगा इस तरह की मामला पर शक्त कार्रवाई की जाएगी ताकि योजना की अध्यक्षता बनी रहे और जरूरत मंदों तक लाभ पहुंचे