अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर तक ड्रोन द्वारा दवा भेजने के सफल प्रयोग किया गया।
हिमांशु दास (IRN24)
सरगुजा संभाग एवं जिले के लिए यह गर्व की बात है कि राजमाता देवेंद्रकुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अम्बिकापुर का चयन देश के उन 25 मेडिकल कॉलेजों में किया गया है, जहां पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन द्वारा दवा पहुंचाने की व्यवस्था शुरू हुई है। छत्तीसगढ़ में एम्स रायपुर के अलावे मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर का चयन हम सब के लिए गर्व की बात है कि यहां की चिकित्सा व्यवस्था, चिकित्सकों एवं समस्त स्टॉफ के निरन्तर परिश्रम से लगातार नये आयाम गढ़ जा रहे हैं। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर तक ड्रोन द्वारा दवा भेजने के सफल प्रयोग किया गया।