IRN 24,राधे यादव…✍🏻
भैयाथान सिरसी / में आयोजित SPL सिरसी प्रीमियर लीग सीजन–02 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी है। यंग स्टार 11 सिरसी के सौजन्य से आयोजित इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 दिसंबर 2025 को किया गया था, जिसमें क्षेत्र की कई मजबूत टीमों ने भाग लिया।लगातार रोमांचक मुकाबलों के बाद अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 04 जनवरी 2026 (रविवार) को खेला जाएगा।
फाइनल में नवापारा कठोता 11 और यंग स्टार 11 सिरसी की टीमें आमने–सामने होंगी। इस महामुकाबले को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों और खेल प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।फाइनल मैच का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड, सिरसी (जुनापारा) में किया जाएगा।
आयोजक समिति के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन के साथ-साथ खेल भावना और अनुशासन का भी परिचय देखने को मिलेगा।
आयोजक समिति यंग स्टार 11 सिरसी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों एवं समस्त खेल प्रेमियों से फाइनल मुकाबले में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
आयोजकों का कहना है कि दर्शकों की उपस्थिति खिलाड़ियों के मनोबल को और अधिक बढ़ाएगी।SPL सिरसी प्रीमियर लीग ने ग्रामीण अंचल में क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है और यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश दे रही है।
“इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरसी के समस्त सम्मानित नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को नशे से दूर रहने और क्रिकेट व अन्य खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। SPL सिरसी प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट ग्राम स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं को गलत रास्ते से हटाकर खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। ग्रामवासियों ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति की सराहना की”।
