नई दिल्ली। पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा किया. विजय शेखर दिल्ली पुलिस के अधिकारी को गाड़ी को टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गए थे. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर विजय शंकर तक पहुंची. घटना 22 फरवरी की है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मदर इंटरनेशनल स्कूल के पास हुए हादसा में विजय शेखर शर्मा ने जैगवार लैंड रोवर गाड़ी से दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार दी थी. इस घटना के बाद वे मौके से अपनी गाड़ी को लेकर भाग निकले. जिस गाड़ी में जैगवार लैंड रोवर टकराई थी वह दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी की गाड़ी थी. जिसे ड्राइवर पेट्रोल भरवाने के लिए लेकर जा रहा था. हालांकि, हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी थी.
गाड़ी के नंबर से पहुंची पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी गुड़गांव की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. जब पुलिस ने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला की गाड़ी ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में रहने वाले विजय शेखर शर्मा चला रहे थे. पुलिस ने बाद में विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, जमानती धाराएं होने के चलते उन्हें तुरंत पुलिस स्टेशन से जमानत दे दी गई.
कौन है विजय शेखर शर्मा
बता दें कि मोबाइल वॉलेट पेटीएम के संस्थापक 39 वर्षीय विजय शेखर शर्मा सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं. फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची में 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शर्मा को 1394 वें पायदान पर रखा है. विजय शर्मा ने 2011 में मोबाइल वॉलेट पेटीएम की स्थापना की थी. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कारोबार पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी स्थाप