Indian Republic News

ICAI ने जारी किए जनवरी में हुई सीए परीक्षाओं के नतीजे, icai.nic.in के जरिए चेक करें रिजल्ट

0

- Advertisement -

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2021 में आयोजित सीए परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.nic.in या रिजल्ट पोर्टल caresults.icai.org के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ICAI ने जनवरी 2021 में आयोजित हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जामिनेशन (ओल्ड एवं न्यू कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं।

ईमेल पर रिजल्ट पाने के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन

इस बारे में ICAI ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि ऐसे सभी स्टूडेंट्स को जो सीए फाइनल रिजल्ट 2021 या सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2021 को ईमेल से प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करना होगा। ई- मेल रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स icaiexam.icai.org पर विजिट कर सकते हैं।

मई 2021 की परीक्षाओं के लिए 31 मार्च से शुरू रजिस्ट्रेशन

दूसरी तरफ संस्थान ने मई 2021 सत्र की परीक्षाओं के लिए टाईम-टेबल जारी कर दिया है। सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 22 मई से 5 जून तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होनी है, जो कि 13 अप्रैल तक चलेगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर अपने सम्बन्धित कोर्स की लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर और अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
  • जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.