नई दिल्ली: महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में कम से कम 481 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 21,098 नए मामले आने के साथ ही इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. 24 घंटे के दौरान 19 और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जिन 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें 6 मौतें कोलकाता में हुई हैं. यही नहीं कोलकाता की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए लगभग 80 फीसदी कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन का पता चला है. ऐसे में इससे कोलकाता में भी चिंता बढ़ गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी दिख रही है. अब ठाणे के कल्याण इलाके में स्थित आधारवाड़ी जेल में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने वालों में 32 कैदी और जेल के 3 स्टाफ शामिल हैं. संक्रमित पाए गए लोगों को जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इससे पहले मुंबई की आर्थर रोड जेल में 30 कैदी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव.