Indian Republic News

CBSE बोर्ड 2021:अपनी पसंद का एग्‍जाम सेंटर या सिटी चुन सकेंगे स्टूडेंट्स, 25 मार्च तक सेंटर में बदलाव के लिए भेजनी होगी रिक्‍वेस्‍ट

0

- Advertisement -

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 4 मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स अपनी पसंद का एग्‍जाम सेंटर/ सिटी चुन सकते हैं। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स अपने बोर्ड एग्‍जाम के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्‍जाम के लिए एग्‍जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं।

कोरोना के चलते लिया फैसला

बोर्ड ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कई स्टूडेंट्स और उनके परिवार शहर से बाहर चले गए हैं। ऐसे में परीक्षा के लिए उनका वापस आना मुश्किल है। स्टूडेंट्स की इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए स्टूडेंट्स को अपनी पसंद का एग्‍जाम सेंटर चुनने का मौका दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स परीक्षा देने के लिए अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी एग्‍जाम सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।

25 मार्च तक भेजनी होगी रिक्‍वेस्‍ट

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें एग्‍जाम रोल नंबर मिल चुका है, वे एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए अपने स्‍कूल को रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हैं। स्टूडेंट्स को स्‍कूल को ये बताना होगा कि वे किस शहर में परीक्षा देना चाहते हैं। स्‍कूलों को रिक्‍वेस्‍ट भेजने की लास्‍ट डेट 25 मार्च 2021 तय की गई है। कैंडिडेट्स प्रैक्टिकल या थ्योरी दोनों के लिए एग्‍जाम सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।

3 शिफ्ट में होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

स्टूडेंट्स से रिक्‍वेस्‍ट मिलने के बाद स्‍कूलों को CBSE की वेबसाइट पर लॉगिन करने का मौका दिया जाएगा, जिससे वे रिक्‍वेस्‍ट आगे फॉरवर्ड करेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल एग्‍जाम 2 की बजाय 3 शिफ्ट में किया जाएं। जिन स्‍कूलों में छात्रों की संख्‍या ज्यादा है, वे 3 शिफ्ट में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.