सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को अध्यक्षा ने किया स्वागत, सीईओ ने दिलाई शपथ
सूरजपुर- जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देेव, सांसद प्रतिनिधि, मंत्री प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्यों तथा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन सिंह को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी मरावी एवं सदस्यों ने सदन में स्वागत किया तथा जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने शपथ दिलाई। सामान्य सभा की बैठक में विभाग द्वारा विभिन्न मदों से निर्माण किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई तथा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य में गति लाने सदस्यों द्वारा कहा गया है। सदस्यों ने शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत गौठान में बहुउद्देशीय गतिविधियां संचालित की जा रही है इसका हितग्राहियों को पर्याप्त लाभ मिले बेहतर प्रबंधन करने कहा गया है।
सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई तथा आवर्ती चराई की व्यवस्था सुदृढ़ करने कहा गया है। विभाग के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रारंभ जाने की जानकारी दी । सदस्यों ने स्कूलों के कुर्सी टेबल की खरीदी पर गुणवत्तापूर्ण खरीदी के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया। स्कूलों में अहाता निर्माण करने , जर्जर भवन को मरम्मत करने के निर्देश दिए तथा स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने जिला अधिकारी को कहा गया है। कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी गई एवं स्व सहायता महिला समूह को प्रदान किए गए मिनी राइस मिल जो खराब है उन्हें सुधार करने कहा गया है जिससे हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सके। उद्यान विभाग को कटहल, स्ट्रौबरी, एवं अन्य उपयोगी फलदार पौधे लगाने कहा गया है। माइनिंग विभाग द्वारा रेत खनन एवं अवैध खनन पर कार्रवाई की जानकारी दी गई। सदन के सदस्यों ने निजी उपयोग एवं शासकीय कार्य के लिए रेत, गिट्टी उपलब्धता हेतु नजदीकी क्षेत्र में रेत खदान की अनुमति उपलब्ध कराने कहा गया है जो वैधानिक स्तर पर स्वीकृत हो।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी गई । क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पंप एवं सोलर लाईट के संबंध में अवगत कराया गया एवं गौठान सहित अन्य स्थलों में खराब हुए सोलर पंप एवं लाइट को सुधार करने कहा गया है। मत्स्य विभाग विभाग द्वारा हितग्राहियों को विभाग द्वारा प्रदाय की गई बीज एवं अन्य कार्यों की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत घरों में नल जल की सुविधा प्रदान की जा रही है जानकारी दी गई एवं सदस्यों द्वारा कार्य में प्रगति लाने कहां गया। जिससे गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना हो। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बन रहे सड़कों को बरसात से पूर्व पूरा करने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संबंधी जानकारी दी गई की कोरोना जिले में नियंत्रण में है। कोरोना का पहला एवं दूसरा डोज का वैक्सीन कार्य प्रगति पर है। स्कूल के पात्र बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। सदस्यों को कोरोना से बचने एवं वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र के पात्र लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने कहा गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने उपस्थित सभी सदस्यों जिले में विकास के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उसे निर्धारित लक्ष्य एवं समय अवधि में पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समस्याओं के बेहतर निराकरण के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है तथा उसे संबंधित विभाग के द्वारा समय में निराकरण किया जा रहा है उन्होंने सभी सदस्यों को विकास के निर्माण कार्य में सुझाव एवं सहयोग करने आग्रह किया है।