कोरोंना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगे लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने विभिन्न सुविधाओं हेतु ज़ारी किए हेल्पलाइन नंबर…
कोरोंना वैश्विक महामारी की नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा 10 दिनों का सख्त लॉक डाउन लगाया है। जिसे सभी नागरिकों को पालन करने का निवेदन जिला प्रशासन ने किया है।
सरकार द्वारा प्रदत सभी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन ने अलग-अलग कार्यों हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसमें साफ सफाई , पेयजल, करुणा से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार, कोरॉना ग्रस्त मरीजों के उपचार एवं स्टीकर चस्पा, लॉक डाउन के दौरान दुकानों के खुलने एवं बंद होने संबंधी शिकायत, स्ट्रीट लाइट संबंधित शिकायत तथा अन्य शिकायतों हेतु अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर अपनी असुविधा के बारे में बताएं।
यदि दिए हुए इन नंबर्स पर आपकी शिकायत नहीं सुनी जाती है तो फेसबुक पर Indian Republic News के पेज पर हमें बताएं।
पेज लिंक: https://www.facebook.com/104546828388718/posts/128072606036140/