शहर में दिखा लॉकडाउन का असर, जिला प्रशासन एवं पुलिस अमला रहे मुस्तैद, देर शाम चौक चौराहों पर हुई चेकिंग…
राहुल शुक्ला , अंबिकापुर: शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरगुजा कलेक्टर ने आज 13 अप्रैल से लॉक डाउन की घोषणा की थी। शहर के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते भी दिखे। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमें मुस्तैदी से चौक चौराहों पर डटी रही।
शहर की अधिकांश दुकाने बंद रही नियमानुसार सिर्फ दवाई दुकानों को ही छूट प्रदान की गई थी जिस कारण वे खुली थीं। हालांकि शाम को सड़कों पर कुछ चहल-पहल भी दिखी जिस पर पुलिस सख्ती करती नजर आई।
बाहर से आने जाने वाले यात्रियों के लिए लॉकडाउन परेशानी का सबब बना रहा। ना ही उन्हें आगे जाने के लिए वाहन मिल पाए ना ही भोजन की कोई व्यवस्था हो पाई। जिला प्रशासन द्वारा भी इन यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ी सुबह से लेकर शाम तक यात्री परेशान होकर इधर-उधर घूमते दिखे।
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में शक्ति और सुविधाएं दोनों में कितना इजाफा होता है।