Indian Republic News

अपनी निजी रंजिश को लेकर आरक्षक ने पीटा फिर आहत के भाईयों ने आरक्षक को पीटा आरक्षक की रिपोट मे कार्रवाई व आहत के पिता की रिपोट दर्ज चौकी बसदेई मे नहीं लिखी गई…..

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)……दिनांक 17/12/2021 को बसदेई पुलिस आरक्षक जितेंद्र पटेल ,अमेश्वर दुबे,व प्रताप के द्वारा अपने आप को क्राइम ब्रांच बताते हुए बसदेई निवासी मधुसुदन दास वैष्णव को गांजा तसकर कहकर ग्राम मईसरा से उठाये थे और उठाते ही कुछ दुर लाकर आरक्षक के द्वारा अपनी पुरानी रंजिश से गाली गलोज व मारपिट किया गया।बिजली के पोलखम्भे मे बाध कर जहा आहत के पिछे बुरी तरह ब्रंल्ड जमी हुई दिखाई पड रही है।आहत के पिता रघुनाथ दास वैष्णव ने आरोप लगाया पुलिस के ऊपर उसके पुत्र को 3 दिन पूर्व भैयाथान के बीच में सिरसी बिजली के खंभे में बांधकर पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दी गई है, उसके पिता ने ऐभी आरोप लगाया कि पुलिस ने उसको गांजे के प्रकरण में झूठा मामला पंजीबद्ध कर फंसाया जा रहा है मेरा बेटा निर्दोष है। मेरा बेटा से पूर्व में यहां के पुलिसकर्मियों का पुराना रंजिश था जिसके बदले की भावना से मेरे पुत्र को जानबूझकर फंसाया गया और जब घर पहुंचे तो बोला गया कि तुम्हारे घर का तलाशी लेना है घर में तलाशी लिया गया लेकिन कुछ भी नहीं मिला और पुलिस वालो के द्वारा बोला गया कि तुम को छोड़ेंगे नहीं जिसे हम काफी भयभीत हैं और एक तरफा कार्रवाई की गई है। इसके लिए उच्च अधिकारी से शिकायत भी करूंगा और उन्होंने यह भी आरोप लगाए की चौकी में संबंधित शिकायत का पावती तक देना उचित नहीं समझा चौकी प्रभारी के द्वारा जिसकी चोट के निशान भी मेरे बेटे को है मधुसूदन मेरे पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया है, हम लोग इलाज कराने के लिए भी पुलिस से मदद भी मांगी लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया गया तथा हमारी रिपोट चौकी प्रभारी के द्वारा नही लिखी गई तब जाकर आहत के भाईयोँ ने जितेंद्र पटेल के साथ मार पिट किया। तथा मारपिट के दौरान आरक्षक के सर पैर में चोटे आई हैं आरक्षक घायल अवस्था में सूरजपुर जिला चिकित्सालय में एडमिट है आहत के भाईयों विरेंद्र वैष्णव, आरक्षक अविनाश वैष्णव, जो बलरामपुर पुलिस लाईन मे पदस्त
के बिरूद्ध बसदेई पुलिस ने 307,186, 353, 342, 294, 506, 34 भादवी के तहत मामला पंजीबद्घ किया इस मामले में बसदेई पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.