Indian Republic News

सरपंचों को प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही पंचायत के कार्यों की जानकारी

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री राहुद देव के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में ग्राम पंचायतों के सरपंचों का तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभ आरम्भ छत्तीसगढ़ राज्य गीत एवं सरपंचों का परिचय उनके आपेक्षाओं से किया गया, प्रथम सत्र में संकाय सदस्य निरोज सिंह के द्वारा 73 वां संविधान संशोधन के विशेषता ग्राम पंचायत के कृत एवं अधिकार ग्राम पंचायत की बैठक तथा काम-काज का संचालन नियम पर व्याख्यान, समूह चर्चा एवं फिल्म प्रर्दशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मानवेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के कामकाज का संचालन, एम.एल. वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत के स्थायी समिति के बैठक एवं कार्य पर विस्तृत चर्चा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शशि सिन्हा सहित प्रत्येक जनपद पंचायत से 5-5 ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.