फील्ड स्तर के कार्यकर्ताओ से समन्वय कर वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने दिए निर्देश…
सूरजपुर/मोहिबुल हसन… आज कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट वार रूम में जिले के समस्त विकासखण्ड प्रमुखों की बैठक ली। जिसमे विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य विभागों के अनुविभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ सिंह ने समस्त अधिकारियों को अपने विकासखण्ड अंतर्गत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य फील्ड के अमलों से समन्वय कर कोविड 19 वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों का वार रूम से ही पूरे दिन समस्त फील्ड कर्मियो से संपर्क कर कोविड वैक्सीनेशन कार्य के प्रति जागरूक करने कहा एवं सभी अमलों को इस कार्य के प्रति प्राथमिकता से कार्य करने एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रवि सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।