बिनोद गुप्ता : इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ सूरजपुर
वन मंडलाधिकारी कटघोरा वनों से हो रहे पेड़ों की अवैध कटाई रोकने पसान क्षेत्र में लकड़ी तस्करों को जेल दाखिल कराते हुए कार्यवाही और तेज करने वन्य सुरक्षा कर्मियों को मुखबिर नियुक्त कर हो रहे वन्य पेड़ों की कटाई के प्रभावी रोकथाम हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन में एसडीओ ए आर बंजारे के मार्गदर्शन रेंज प्रभारी धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर वन मंडलाधिकारी कटघोरा शमां फारूखी द्वारा सुरक्षा में कसावट लाने पेड़ों की कटाईअवैध उत्खनन सहित संरक्षण संवर्धन के प्रति सचेत करते हुए निर्देश दिए हैं। पूर्व में दोशी पाए गए व्यक्तियों पर आरोप सिद्ध होने पर आज 14 दिनो के लिए न्यायिक अभिरक्षा में कटघोरा उपजेल दाखिल कराया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र चौहान व उनकी संयुक्त टीम ने पसान रेंज के ग्राम बनखेता निवासी दुर्गा प्रसाद, मैकूराम, छत्रपाल, दिल सिंह, को जंगल में काटी हुई घेराबंदी कीमती लकड़ी के सहित धर दबोचा लकड़ी को वंन्य काष्ठागार शिप्ट कराते हुए 51 नग साल बीजा लकड़ी बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ वन अधिनियम 1984 की धारा 13 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा तीन के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पी ओ आर क्रमांक 014825/21 अभियुक्तों दुर्गाप्रसाद, मैकूराम, छत्रपाल, दिलसिंह के विरूद्ध दर्ज किया गया।
इस संयुक्त कार्यवाही में रेंजर धर्मेंद्र चौहान, डिप्टी रेंजर मालिकराम पोर्ते, शारदा प्रसाद शर्मा, रविशंकर, अरुण पांडेय सुशीला विंध्यराज मनेंद्र कोर्राम, ईश्वरदास मानिकपुरी, रामअवतार मरकाम व तुलसीदास वन प्रबंधक समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।