जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गत दिवस 11 अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कुल 11 प्रकरणों में जिले के संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिनके विरूद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है ,उनमें ग्राम निमसाड़िया तहसील होशंगाबाद के राधेश्याम अहिरवार, ग्राम रायपुर तहसील होशंगाबाद के संतोष चौरे, ग्राम मालाखेड़ी के दुर्गाप्रसाद उईके व मनोज उईके, ग्राम बांद्राभान के राहुल कहार, ग्राम बागरा तहसील बाबई के कुलवंत सिंह खनूजा, ग्राम बुदनी तहसील बुदनी जिला सीहोरे के बुदुवन लुवे, जिला इंदोर के जयकेंश चौहान, ग्राम पाली ललितपुर के कमलेश पाल, ग्राम उड़ारी तहसील डोलरिया के मंगल सिंह एवं एक अन्य प्रकरण में अनावेदक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन कुल 11 प्रकरणों में 15 लाख रूपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है।
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाए हैं जिसमें सीसीटीवी कैमरे से 24×7 निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध उत्खनन को रोका जा सके और जिससे वर्तमान में सफलताएं प्राप्त हो रहीं हैं l