Indian Republic News

खोपा गौठान में बहुउद्देशीय कार्यक्रम आयोजन की तैयारी

0

- Advertisement -

मोहिबुल हसन / भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोपा के बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना के संबंध में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव गुप्ता से प्राप्त निर्देशानुसार पूरे जिले का अमला व विकासखंड का अमला एवं ग्राम पंचायत, सरपंच सचिव, कृषि विज्ञान केंद्र एवं जिला पंचायत से आए हुए मानवेंद्र सिंह टेक्निकल को ऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह डीएमएम, मनीष सिंह डीपीएम, रविंद्र तिग्गा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक दुबौलिया, गोठान नोडल अधिकारी अमित कुमार, पंचायत सचिव उदय कुमार सिंह बीपीएम अंजना कुजूर, हॉर्टिकल्चर से टीकेस साहू गोठान समिति अध्यक्ष राजकुमार राजवाड़े, वाटर सेड की पूरी टीम, रोजगार सहायक देवांती, महिला समूह आदि उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्धारित किया गया कि खोपा गोठान में मुर्गी पालन का कार्य व मशरूम उत्पादन का कार्य सब्जी खेती, बाड़ी विकास, मुंगा, पशु चारा, नेपियर आदि की तैयारी पूर्ण किया जाना है।

ज्ञात हो कि भैयाथान विकासखंड में दो गौठान को आदर्श गौठान में चयनित किया गया है जिसमें से यह एक खोपा चयनित है एवं पूरे जिले में आदर्श गौठान की संख्या नो है जिन गौठानो को स्वावलंबन की दिशा में पूर्ण किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.