संघ ने कहा -घटिया मध्यान्ह भोजन के कारण शिक्षको का निलम्बन गलत ।
वितरक एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
शिक्षक अब नही लेंगे गुणवत्ता विहीन M D M.
सूरजपुर ,डॉ प्रताप नारायण सिंह:-छ ग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक ब्लॉक इकाई भैयाथान के बैनर तले विकासखण्ड के सैकड़ो शिक्षको ने जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे के नेतृत्व में घटिया मध्यान्ह भोजन के कारण शिक्षको के निलंबन की कार्यवाही को गलत बताते हुवे वितरक एजेंसी की जबाबदारी तय करने एकजुटता दिखाई।
विदित हो कि बड़सरा संकुल के नियमित प्रधान पाठक युवराज कुशवाहा जिनकी सेवानिवृति मात्र 6 माह शेष रह गई है उन्हें गुणवत्ता विहीन मध्यान्ह भोजन के कारण निलंबित कर दिया गया जबकि संकुल के शिक्षको ने सीएसी के माध्यम से बी ई ओ को घटिया मध्यान्ह भोजन प्राप्त होने की मौखिक सूचना दी थी।
जिला कलेक्टर के चांदनी बिहारपुर से वापस आते समय बड़ी संख्या में भैयाथान के शिक्षको को करकोटी मुख्यमार्ग पर देख जिलापंचायत सी ई ओ सहित गाड़ी से उतरकर शिक्षको की समस्याओ को बड़े ध्यान पूर्वक सुना।उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी हाल में गुणवत्ता विहीन राशन बच्चो को नही बांटे उन्होंने निलंबित शिक्षक के प्रति सहानभूति पूर्वक विचार करते हुवे गुणवत्ताविहीन MDM प्रदाय करने वाले तत्वों पर कार्यवाही की बात कही, उपस्थित शिक्षको ने जिला कलेक्टर के इस संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की।
जिला कलेक्टर के जाने के पश्चात उसी मार्ग से गुजर रहे जिला शिक्षाधिकारी ने शिक्षको से मुलाकात कर लगभग 1घण्टे तक चर्चा की।उन्होंने कहा कि *जिले के शिक्षक किसी कीमत पर घटिया MDM सामग्री न लेंवे और इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षाधिकारी को प्रदान करे।
“शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दुबे,जिलासचिव गौतम शर्मा की स्थल पर अकस्मात उपस्थिति सँयुक्त एकता का पर्याय रही।”
भैयाथान विकासखण्ड के शिक्षको की मांग को उच्चाधिकारियों तक प्रमुखता से रखने के लिए सँयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय संघटन मंत्री राकेश शुक्ल जिला कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह,जिला प्रवक्ता राधे साहू ,दिल मोहम्मद अंसारी, संधारी देवांगन,ब्लॉक अध्यक्ष ओड़गी मोहम्मद महमूद,इंदुमौली मिश्रा,कुलदीप सिंह,विनय चौबे,सतीष प्रताप सिहं, दिनेश देवांगन, हीरालाल विश्वकर्मा ,बनारसी कुशवाहा, अमर नाथ चौबे, राकेश पाण्डेय, सुग्रीव कुशवाहा, युवराज कुशवाहा, महेश प्रताप सिहं, सुखराज साहू, रामसंजीवन साहू,रविन्द्र दुबे, श्रीकान्त द्विवेदी, नारेन्द्र साहू, राज कुमार, प्रमोद सिहं, काली प्रसाद, प्रदीप सिहं, दुर्गा प्रसाद पैकरा, धनी सिहं, विन्धेश्वर कुशवाहा, बेचन कुशवाहा, ज्योति बुनकर, ज्योति गोस्वामी, मीना सिहं, शिव कुमारी, राज कुमारी उदय, शिवनाथ सिहं, जगरनाथ सिहं, श्रवण साहू।शैलेष साहू, छत्रपाल, देवी पैकरा, देवेन्द्र परस्ते,जुगेन्द्र सोनी, इन्दुमौली मिश्रा,श्याम सिहं, रामेश्वर तिवारी,चित्रगुप्त नायक, कमला कुशवाहा, राय सिहं, बेचनराम कुशवाहा, राम कुमार सिहं, सुकुल प्रसाद राजवाडे,देव प्रसाद पैकरा, रामानंद, धीरेंद्र कुशवाहा,जय शंकर मिश्रा, सत्यपाल सिंह, बसेल प्रसाद सहित अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।