Indian Republic News

अंर्तराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह को पुलिस ने पकड़ा…

0

- Advertisement -

रायपुर: बैंक खाता के.वाय.सी. अपटेड करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले जामताड़ा (झारखण्ड) के 03 अंर्तराज्यीय ठग को साइबर सेल व थाना आमानाका टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध रायपुर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर को झांसा देकर प्रार्थी के खाते से नगदी 20,00,000/- रूपये की ऑनलाईन ठगी कर अपने खातों मे कर स्थानांतरित कर लिए थे।
आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग बैंकों के 09 नग ए.टी.एम. कार्ड, पासबुक, चेकबुक, अलग – अलग कंपनियों के 20 नग सिम कार्ड, 07 नग मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 123/21 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सतीश दास पिता दखीन दास उम्र 41 साल निवासी मोहलाडीह पोस्ट पबिया थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
  2. कुंदन दास पिता भोला दास उम्र 21 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।
  3. श्याम दास पिता आनंद रविदास उम्र 23 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.