Indian Republic News

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा प्रसाद योजनान्तर्गत माँ बागेश्वरी मंदिर कुदरगढ़ के विकास हेतु पत्र प्रेषित

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…

छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवम समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने माँ बागेश्वरी मंदिर में सर्वांगीण विकास कार्यो हेतु प्रसाद योजनांतर्गत विभिन प्रकार के लाभ हेतु सचिव छ ग शासन को पत्र लिख भारत सरकार को पुनः स्मरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है जिससे विधानसभा भटगावँ में माँ बागेश्वरी धाम में रोप वे,हेलीपेड,यज्ञ शाला, ज्योति कक्ष,सीढ़ी निर्माण,शेड ,हाई मास्क लाइट, सी सी टी वी,पेय जल,सेस्क्युरिटी चेक पॉइन्ट, जल,शैचालय,हर्बल गार्डन,हाट बाजार,अपशिष्ट प्रबंधन,यात्रियों के सुविधा हेतु बैटरी वाहन,स्टॉप डेम विकास,प्रसाद किचन,प्रतीक्षालय आदि विकास कार्य सम्पन्न किये जा सकेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.