Indian Republic News

भैयाथान जनपद के राजस्व विभाग के एक अधिकारी द्वारा आवेदक व पत्रकार को मोबाइल से दिया गया धमकी

0

- Advertisement -

राधे यादव(IRN.24…)

सूरजपुर/भैयाथान/सिरसी/IRN.24… उपरोक्त विषय अंतर्गत लेख है कि आवेदक ग्राम पंचायत सिरसी जनपद पंचायत भैयाथान का स्थाई निवासी है तथा जनपद पंचायत व राजस्व निरीक्षक मंडल भैयाथान के आर आई लक्ष्मी के द्वारा ग्राम पंचायत सिरसी में बंजर जमीन पर धान का रकबा बनाकर उक्त भूमि में धान विक्रय योग्य बनाया जा रहा जिसके संबंध में आवेदक राधेश्याम यादव द्वारा आर आई लक्ष्मी जी को फोन कर उक्त बंजर जमीन में धान न होने का जानकारी लिया गया तभी आर आई लक्ष्मी के द्वारा आवेदक राधेश्याम यादव पत्रकार को मोबाइल पर ही धमकी दिया गया आर आई के द्वारा बोला गया तुम्हारा अधिकारी अंबिकापुर में बैठा है उसी का फोन तुम्हारे पास आएगा तब तुम लोग को पता चलेगा कि मैं कौन हूं जो भी हो रहा है बंजर जमीन हो या खाली जमीन हो उससे तुमको क्या लेना देना।अतः श्रीमान महोदय जी से प्रार्थना है कि उक्त आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए राजस्व विभाग के शासकीय कर्मचारी आर आई लक्ष्मी जी के ऊपर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने की कृपा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.