Indian Republic News

शिव शिष्य समिति की मासिक बैठक भटगांव में संपन्न: शिव गुरु कार्य को गति देने पर जोर

0

- Advertisement -

31 दिसंबर को पोड़ी मोड़ में शिव गुरु चर्चा: नए निर्णयों से बढ़ेगा शिव गुरु कार्य

भटगांव/IRN.24… जिले के भटगांव स्थित इंदिरा कॉलोनी में आज शिव शिष्य समिति की मासिक बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में भगवान शिव गुरु के कार्य को और अधिक गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भगवान शिव के मार्गदर्शन में लाना है।बैठक में यह तय हुआ कि पहली एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन 31 दिसंबर को पोड़ी मोड़ स्थित सामुदायिक प्रांगण में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समिति ने आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की और जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया। शिव गुरु चर्चा के माध्यम से शिव गुरु के मार्ग को तेज गति देने की योजना पर भी सहमति बनी।बैठक में शामिल हुए नए शिष्य इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों के बीच गुरु की महिमा का विशेष प्रचार-प्रसार किया गया। परिणामस्वरूप, तीन नए लोगों ने भगवान शिव को अपना गुरु स्वीकार किया और समिति के इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प लिया।भारी संख्या में शिव शिष्य शामिल हुए बैठक में गुरु भाई-बहनों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। उपस्थित सभी सदस्यों ने शिव गुरु कार्य को पूरे जिले में फैलाने के लिए अपना योगदान देने का वचन दिया। इस आयोजन ने समिति के भविष्य के कार्यों की रूपरेखा को सशक्त बनाया और शिव गुरु के मार्ग पर अधिक लोगों को जोड़ने की प्रेरणा दी।समिति के निर्णय और भविष्य की दिशा बैठक के निर्णयों में शिव गुरु चर्चा को तेज गति देने के साथ-साथ समिति की गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। यह कदम भगवान शिव गुरु के प्रति आस्था और जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी शिव शिष्य सक्रियता से जुट गए हैं, और यह बैठक समिति के लिए एक प्रेरणादायक मील का पत्थर साबित हुई है।इस दौरान जानकी राम राजवाडे, रामशरण राजवाड़े, चंद्रिका कुशवाहा, अजय कुमार साहू, गोपाल देवांगन, वकील प्रसाद चौधरी प्यारेलाल विश्वकर्मा, मंगल साय प्रजापति, सुमित्रा रजक, अन्नू सिंह, सुमित्रा राजवाड़े, मनीषा सिंह, कलेश्वरी सिंह, विजय कुमार सिंह, दीप राजवाड़ेज सीता रजक, सुरेंद्र, अर्जुन रजक सहित अन्य गुरु भाई बहन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.