Indian Republic News

जिला स्तरीय मटका फोड़ में चिंटू इलैवन चिरमिरी ने मारी बाजी

0

- Advertisement -

श्याम व राधे कृष्ण के भजनों पर रातभर दर्शकों ने लिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद

सूरजपुर/IRN.24… श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति व मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार सूरजपुर के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय दही हंडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक कोतवाली थाना सूरजपुर के समीप में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री कृष्ण भगवान की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना, आरती व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वरिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे, प्रमुख अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल (बीपीए ग्रुप), पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जु), विधायक प्रतिनिधि महादेव सिंह, मुकेश गर्ग, डेडरी सरपंच रामप्रताप सिंह, दरोगा सिंह मंचासीन रहे इसके बाद सभी अतिथियों को राधे नाम अंग वस्त्र (पटका) पहनकर म्यूजिकल दोनों के साथ सभी का स्वागत सम्मान किया गया। इसी बीच ठीक 12:00 भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर मंत्री, विधायक ने केक काटकर भव्य आतिशबाजी के साथ झूमते नाचते हुए नंद के आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय जय कार के साथ नंदलाल के जन्मोत्सव के इस आयोजन दही लुट मटकी फोड़ प्रतियोगिता को रात्रि 1:30 बजे तक धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समाजसेवी संस्कार अग्रवाल तो आभार यशवंत सिंह ने किया।

निशांत बंसल(मोनू) व कैलाश को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

श्री कृष्ण जन्म उत्सव आयोजन समिति सूरजपुर के कर्मठ सदस्य स्व.निशांत बंसल(मोनू) एवं मां कुदरगढ़ सेवा परिवार सूरजपुर के संरक्षक स्व. कैलाश अग्रवाल का विगत दोनों आकस्मिक कारणों से स्वर्गवास हो गया था। जिन्हें याद करते हुए आयोजन समिति ने मंत्री, विधायक एवं समस्त मंचसिन अतिथियों और उक्त कार्यक्रम में मौजूद शहरवासीयो की गरिमय उपस्थिति में 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।

फायर ब्रिगेड से झमाझम जल वर्षा

एसईसीएल विश्रामपुर की फायर ब्रिगेड टीम के फायरमैन श्रवण यादव, सवलदेव साव व उनकी पूरी टीम के द्वारा वाटरकेनन के माध्यम से झमाझम जल वर्षा के बीच 11 टीमों ने समिति द्वारा निर्मित नियमों का पालन कर बारी-बारी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा और शहडोल, जबलपुर व रायपुर से पहुंचे विशेष आमंत्रित कलाकार विवेक ताम्रकार व गायिका वर्षा साहू के मधुर स्वरों में श्री राधेकृष्ण व श्याम भजनो की अमृतवर्षा के साथ आयोजन देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भाग लेने आये युवा-युवतिओं के दल ने कृष्ण धून पर झूमते-नाचते हुए खूब अबीर-गुलाल उड़ाया।

नगद व स्मृति चिन्ह से विजेता टीम हुई पुरस्कृत

37 सेकंड में मटका फोड़ा कर प्रथम स्थान हासिल किया चिंटू ग्रुप चिरमिरी की टीम ने जिन्हें 11000 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया, 45 सेकंड में मटका फोड़ा कर द्वितीय स्थान हासिल किया खालपारा महगंवा की टीम ने जिन्हें 5100 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया, 59 सेकंड में मटका फोड़ कर तृतीय स्थान हासिल किया बजरंग दल महगंवा की टीम ने जिन्हें 3100 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया तो वहीं नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए लड़कियों की एक टीम चांदनी गर्ल्स ग्रुप ने भी सद्भावना खेल के रूप में मटकी फोड़कर खेल भावना का परिचय दिया जिसे देखकर अतिथियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्ति की और मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने 2100 रुपए व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने 1100 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ आयोजन समिति ने सद्भभावना खेल सहभागिता स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार अन्य सभी टीम ने भी अच्छा खेल का प्रयाश किया जिसमें सिध्दीविनायक टीम(नमदगिरी), तुराबाबा टीम(चंद्रपुर), पिंटू 11 टीम(अग्रसेन वार्ड), बजरंग दल(विश्रामपुर), गोपालपुर टीम, पुराना बाजारपारा टीम, तेलईकछार टीम(केनापारा) ने भी काफी रोमांच प्रदर्शनकर किया उक्त सभी प्रतिभागी टीमों को भी सांत्वना सहभागिता पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता 2024 के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं मां कुदरगढ़ सेवा परिवार के द्वारा श्री कृष्ण जी को भोग लगाकर उक्त आयोजन में भाग लेने जिले भर से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ-साथ दहीहंडी देखने हजारों की संख्या में पहुंचे सभी दर्शकों के लिए खिचड़ी भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने देर रात तक खूब आनंद लिया।

जादूगर गोगिया सरकार ने जादू की माला से किया मंत्री, विधायक व अतिथियों का स्वागत

जादूगर गोगिया सरकार ने अपने जादू रूपी रंग वाला लाल पानी अतिथियों के सर पर डालकर देखते ही देखते उसे फूल में परिवर्तित कर दिया और उस फूल को मंत्री, विधायक और मंचासीन अतिथियों के सर पर छिड़कते हुए स्वागत कर अपने जादुई कला का शानदार प्रदर्शन।इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति के संरक्षक अजय अग्रवाल(अज्जु) व युवा मोर्चा के जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल सहित युवाओं की पूरी टीम पार्षद अजय सिंह, अरविंद मिश्रा, आनंद सोनी, शिवशंकर साहू, मनी बग्गा, यशवंत सिंह, किशन देवांगन, संजू सोनी, रंजन सोनी, स्वामी कुमार, दीतेश राय, संदीप जायसवाल, सतीश साहू, रोहित कसेरा, शैलेंद्र विश्वास, सतनारायण गुप्ता, विकाश साहू, अक्छत अग्रवाल, तुषार ठाकुर, सहित काफी संख्या में उत्साह युवाओं की टीम आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रही। तो वहीं मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के अध्यक्ष पवन अग्रवाल (पिंकु), उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल(चिंटू), सचिव पंकज चौबे, कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश तायल, विक्की बंसल, मुकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल(बाबू), राजेश डालमिया, आनंद सोनी(एलआईसी), विकाश अग्रवाल, नवीन सिंघल, राजेश मित्तल, घनश्याम गोयल, सौरभ जिंदिया, प्रवीण अग्रवाल सहित।

आयोजन में इनका मिला विशेष सहयोग

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2024 के आयोजन में जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता के पुरस्कारों के प्रायोजक के रूप में पवन अग्रवाल(बीपीए ग्रुप) सूरजपुर, श्री रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड, सीआरएस मारुति टीएमएक्स 550 कंपनी के द्वारा पुरस्कार प्रायोजक के रूप में सहयोग किया, जिला प्रशासन सूरजपुर, पुलिस विभाग कोतवाली थाना सूरजपुर प्रभारी विमलेश दुबे, स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय सूरजपुर से डॉ. वैभव गुप्ता उनकी पूरी मेडिकल टीम व एंबुलेंस, यातायात पुलिस सूरजपुर, ऐसीसीएल विश्रामपुर, नगर पालिका परिषद सूरजपुर, लोक निर्माण विभाग सूरजपुर, विद्युत विभाग सूरजपुर, महिला एवं बालविकास विभाग की टीम का सराहनीय सहयोग रहा जिसके लिए समस्त प्रशासनिक विभागों के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी को आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों के माध्यम से स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सभी का धन्यवाद व आभार प्रकटकिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.