IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर(हिमांशु दास ब्यूरो सूरजपुर) जिले के वन विकास निगम प्रेमनगर स्थित महेशपुर गांव में आज जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है,, जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से वन विकास निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सालों से जंगल के भीतर अतिक्रमण कर सैकड़ो की संख्या में बनाए गए घरों पर बुलडोजर चला कर जमीदोज कर दिया गया है, इस कार्रवाई को वन विकास निगम के इतिहास एवं जिले के अब तक की सबसे बड़ी करवाई मानी जा रही है,,,,,, स्थानीय लोगों की माने तो 5 वर्ष पूर्व बड़ी संख्या में दीगर जिलों से आए एक बड़ा जनसमूह महेशपुर गांव पहुंचता है और जंगल के भीतर वन भूमि पर काबिज कर सैकड़ो की संख्या में घर बना दी जाती है,,,, जिसकी गंभीरता को देखते हुए पूर्व में भी सूरजपुर कलेक्टर के उपस्थिति में इसी जगह पर अतिक्रमण को खाली कराया गया था,,, लेकिन स्थानीय एक असामाजिक व्यक्ति के द्वारा पुनः इन्हें उसी स्थान पर बसा दिया गया था,,,,,, जिन्हें खाली कराना वन विकास निगम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही थी,,, लेकिन इसी बीच प्रशासन द्वारा लिए गए एक कड़े फैसले ने उन सभी रह वासियों को आज बेघर कर दिया है,,, वन विकास निगम की भूमि पर अतिक्रमण करना आज इन अतिक्रमणकरियों को भारी पड़ गया है,,,,वन विकास निगम ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सूरजपुर की सहायता से एक बड़ी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए लगभग 40 घरों पर एक साथ पांच बुलडोजर चला कर ध्वस्त करते हुए काबिज सभी वन भूमि को खाली करा दिया है,,,, इस कार्रवाई में भारी संख्या में सूरजपुर जिले की पुलिस तैनात रही,, इस कार्रवाई के दौरान कई बार संयुक्त टीम को कब्जाधारीयों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन अंतत,, सूरजपुर एडिशनल एसपी संतोष महतो के नेतृत्व में पुलिस की सूझबूझ से भारी विरोध के बीच काबिज सभी वन भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।,,,,,, स्थानीय लोगों के मुताबिक अतिक्रमण के दौरान घर बनाते समय लाखों पेड़ की बलि चढ़ा दी गई ,,, लेकिन उस समय वन विकास निगम के तरफ से सुरक्षा में तैनात कर्मियों की लापरवाही से एक बड़े जन समूह ने जंगल के भीतर कब्जा जमा लिया था,, लेकिन वन विकास निगम के वर्तमान डीएम आर आर पैकरा ने महेशपुर की इस काबिज भूमि को कब्जा धारियों के चंगुल से खाली कराने की सोची, और सूरजपुर जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम के सहयोग से आज उक्त काबिज भूमि में बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा दिया है,,,,,, इस कार्रवाई को सूरजपुर जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है। इस मामले में वन विकास निगम के डीएम आर.आर.पैकरा ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां दूसरे जिले से आए लोगों के द्वारा वन भूमि पर काबिज कर घर बना दिया गया था,, जिस पर आज सूरजपुर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।